हृदय नारायण दीक्षित ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश वासियों को दी हार्दिक बधाई

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की पूर्व संध्या पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।

विधान सभा अध्यक्ष, ने अपने संदेश में कहा है कि इसी दिन परतंत्रता की काली रात समाप्त हुई थी और स्वतंत्रता का नव प्रभात उदय हुआ था। स्वतंत्रता के लिये अनेक देश भक्तों ने भारत के सिर पर ताज रखने के लिये अपना उत्सर्ग कर दिया। इस दिन हमें एकता के साथ ही भारतीय संस्कृति को समृद्धि करने का संकल्प लेना चाहिये।

दीक्षित ने प्रदेशवासियों से कोरोना महामारी के सुझावों एवं बचावों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की है ।

Facebook Comments