गुर्जर समाज को अपमानित करना बीजेपी को पड़ेगा भारी : संजय गुर्जर

नोएडा: गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा से गुर्जर शब्द हटाने को लेकर विवाद मुख्यमंत्री के जाने के बाद भी खत्म नही होता दिख रहा है।गुर्जर समाज ने इस विषय को अपने स्वाभिमान से जोड़ते हुये 26 सितंबर को दादरी में गुर्जर स्वाभिमान  बचाओं महापंचायत का ऐलान किया है।इसके बाद वाट्सएप,फेसबुक से लेकर ट्विटर पर भाजपा नेताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई जा रही है।

महापंचायत को लेकर सोशल मीडिया पर जबरगस्त प्रचार किया जा रहा है।वही जिले के बड़े नेताओं ने अपने आपको इस मुद्दे से अलग रखकर चुप्पी साध ली है।इसी विषय पर बिजेपी पर तंज कसते हुये पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने  कहा है बीजेपी की प्रदेश सरकार ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा से गुर्जर शब्द हटाकर गुर्जर समाज का अपमान किया है।गुर्जर समाज ने चंदा इकट्ठा करके मूर्ति का निर्माण करवाया था।मूर्ति के निर्माण में प्रदेश सरकार से किसी भी प्रकार की कोइ मदद नही ली गयी थी।फिर भी आने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने ये ओछी राजनीति की है।जिसका अंजाम आने वाले चुनावों में देखने को मिलेगा।
गुर्जर समाज के लोगो अपने राजनीतिक अस्तित्व और सस्कृति को बचाने के लिये खुलकर बीजेपी का विरोध करना चाहिए।बता दे कि यह कोइ पहला प्रकरण नही है जब बिजेपी ने गुर्जर समाज का अपमान किया हो।बल्कि इससे पहले भी ये सहारनपुर और राज्यस्थान में यह दौहरा चुकी है।आपको बता दे कि राज्यस्थान में  73 गुर्जर समाज के लोगो की हत्या बीजेपी के इशारे पर हुयी थी और अब दादरी में जो समाज का अपमान हुआ है उसे समाज कभी नही भुला सकता।बीजेपी ने अपने स्वार्थ के लिए समाज के साथ धोखा किया है।  बीजेपी में राजनीति करने वाले लोगों से विनती है कि समाज के सम्मान के लिए इनको पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए।गुर्जर और एक अन्य समाज के बीच मतभेद पैदा करके बीजेपी गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का राजनीतिक लाभ लेना चाहती है।
गुर्जर समाज के लोगो से मेरी अपील है कि बीजेपी और उसके नेताओ का विरोध करके समाज का सम्मान बढ़ाये।अगर समाज का अपमान हतोता है तो पीस पार्टी इसे बिल्कुल भी बर्दास्त नही करेगी।

Facebook Comments