मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने फिर याद दिलाया मंत्र, ‘दवाई भी – कड़ाई भी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 75वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने बताया कि मन की बात के 75वें संस्करण पर लोगों ने बधाई दी है.

उन्होंने कहा कि मैं आज इस 75वें एपिसोड के समय सबसे पहले ‘मन की बात’ को सफल बनाने के लिए, समृद्ध बनाने के लिए और इससे जुड़े रहने के लिए हर श्रोता का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं. देखिये कितना बड़ा सुखद संयोग है कि आज मुझे 75वीं ‘मन की बात’ करने का अवसर और यही महीना आज़ादी के 75 साल के ‘अमृत महोत्सव’ के आरंभ का महीना. मोदी ने कहा कि अमृत महोत्सव दांडी यात्रा के दिन से शुरू हुआ था और 15 अगस्त 2023 तक चलेगा.

आज भारत, दुनिया का, सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चला रहा है. उम्मीद और जीत वाली वैक्सीन. वैक्सीन सेवा. और सिर्फ मुझे बोलना है – ऐसा नहीं ! हमें जीना भी है, बोलना भी है, बताना भी है और लोगों को भी, ‘दवाई भी, कड़ाई भी’, इसके लिए, प्रतिबद्ध बनाते रहना है. इन सबके बीच, कोरोना से लड़ाई का मंत्र भी जरुर याद रखिए – ‘दवाई भी – कड़ाई भी’.

Facebook Comments