भारत में पिछले 24 घंटों कोरोना के 3.46 लाख नये मामले, 2,624 की मौत

नई दिल्ली:  भारत में रोजाना नए कोविड -19 मामलों और मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 3,46,786 कोविड मामले दर्ज किए गए और 2,624 मौतें हुईं, जो देश में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। भारत में सक्रिय मामले शनिवार को 1,89,544 हो गये।

पिछले 24 घंटों में कुल 2,19,838 मरीज रिकवर हुए, इसके साथ कुल रिकवरी 1,38,67,997 हो गई। भारत ने लगातार चौथे दिन 2,000 से अधिक मौतें दर्ज कीं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं। शुक्रवार को भारत में 2,263 मौतें दर्ज हुई थी, जबकि गुरुवार को 2,104 और बुधवार को 2023 मौतें हुई थी।

Facebook Comments