विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एमएलए रोहिणी “कोविड हेल्प डेस्क“ का किया शुभारंभ

नई दिल्ली:  कोरोना की वर्तमान लहर के बीच रोहिणी क्षेत्र के निवासियों की सहायता  के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एमएलए हेल्प डेस्क की शुरुआत की। उद्घाटन मौके पर विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से कोरोना अपने चपेट में लोगों को ले रहा है, उसे देखते हुए “कोविड हेल्प डेस्क“ संजीवनी सिद्ध होगा। होम क्वारंटाइन लोगों को या जिन्हें शुरुआती लक्षण दिखाई दे रहे है, उन्हें  सही समय पर चिकित्सकीय सलाह देने के अलावा अन्य जरूरी सहायता भी पहुँचाई जाएगी।

विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कोविड की लहर हम सब के लिए एक बड़ी चुनौती है। इस महामारी से हर हाल में हमें अपने तथा अपने प्रियजनों को बचा कर रखना है। इस महामारी के कठिन दौर में हमें चिकित्सा संबंधी व अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए एमएलए रोहिणी हेल्प डेस्क को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस हेल्प डेस्क के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों की स्वास्थ्य संबंधित सहायता की जाएगी। हेल्प डेस्क में तीन मोबाइल नंबर 09953258599, 09953614425 व 09868104665 हैं, जो प्रतिदिन कार्यरत रहेंगे। इन  नंबरों पर कोई भी सहायता हेतु फोन कर सकता हैं। हेल्प डेस्क द्वारा नागरिकों की हर संभव मदद की जाएगी।

Facebook Comments