इंडियन कनफेडरेशन ऑफ लेबर (ICL) के तीन दिवसीय बारहवें राष्ट्रीय सम्मेलन
Date posted: 18 December 2020
पटना: इंडियन कनफेडरेशन ऑफ लेबर (आई सी एल) के तीन दिवसीय बारहवें राष्ट्रीय सम्मेलन आज से युवा आवास फ्रेजर रोड में शुरू हुआ।आज प्रथम दिन आई सी एल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिवर्न भट्टाचार्य के अध्यक्षता में विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिनिधियों के बीच हुआ,जिसमे मजदूरों की समस्या पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में अवतार सिंह उपाध्यक्ष, सी एस मेहरा महासचिव,अभय सिंह पवार (राजस्थान),दिनेश सोनी(झारखंड), युगवेंद्र कुमार(उत्तरप्रदेश), एस भादुड़ी
व कविता रहमान (पश्चिम बंगाल) अर्जुन कठात (दिल्ली ), राज सिंह टांक (हरियाणा) समेत बिहार के विक्की मेहता सिरोबन कुशवाहा,लाल बाबू गुप्ता, नूर हसन आजाद,दिलीप चौधरी , मनोज लाल दास मनु भी उपस्थिति थे।
आई सी एल के बिहार अध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि दूसरे दिन खुला अधिवेशन होगा जिसमे देश के सभी प्रांतों से पहुंचे प्रतिनिधियों के साथ संगठनात्मक चर्चा,नई राष्ट्रीय कमिटी और मजदूरों की गिरती स्थिति पर आन्दोलन
की रूप रेखा तैयार की जाएगी ।
Facebook Comments