इंडियन जिम वेलफेयर फेडरेशन ने जिम खोलने के फैसले पर मोदी सरकार का किया आभार प्रकट
Date posted: 1 August 2020
नई दिल्ली: इंडियन जिम वेलफेयर फेडरेशन के लोगों ने लॉकडाउन के बाद मोदी सरकार द्वारा 5 अगस्त से जिमों के खोलने के फैसले का स्वागत करते हुए मोदी सरकार एवं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर इंडियन जिम वेलफेयर फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार टांक, उपाध्यक्ष वीर बोहित, सचिव लकी वसान, पलविंदर, दीपक, रघु, मनजीत कौर, रूपल नंदा, सनी वर्मा, हर्षित पांडे, गौरव साहनी, संदीप कौशल सहित फेडरेशन के सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर आदेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में समाज के कई वर्गों के रोजगार पर असर हुआ उनमें से एक जिम इंडस्ट्री भी थी। अब जबकि कोरोना के मामलों में कमी आई है उसी को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया में जिम खोलने की भी अनुमति दी गई। हमने इंडियन जिम वेलफेयर फेडरेशन की जिम खोलने की मांग को केंद्र तक पहुंचाया और केंद्र ने भी इसकी अनुमति दे दी जिसके लिए मैं मोदी सरकार का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि जिम के संचालन से अब दिल्ली जिम मालिकों के रोजगार फिर से शुरू हो सकेंगे और वह सामान्य तरीके से अपना जीवन यापन कर सकेंगे।
श्री गुप्ता ने कहा कि जिम में लोग अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए व्यायाम करने आते हैं इसलिए जिम खुलने पर रोजगार के साथ-साथ लोग भी स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार भी इन दिनों दिल्ली के लोगों को आश्वस्त कर रही है कि वह रोजगार देंगे ऐसे में रोजगार सृजन के लिए जब मोदी सरकार ने जिम खोलने की अनुमति दे दी है तो इससे दिल्ली सरकार को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। मेरी दिल्ली सरकार से अपील भी है कि केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार जिम संचालन की अनुमति दें ताकि जिम इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का रोजगार सुचारु रुप से चल सके।
Facebook Comments