जगतपुरी डीडीए की जमीन पर बनेगा सुंदर पार्क: मनोज तिवारी

नई दिल्ली:  विगत दिनों डीडीए द्वारा गुरु तेगबहादुर अस्पताल से खाली कराई गई 5.10 एकड़ जमीन पर डीडीए द्वारा एक सुंदर पार्क बनाया जाएगा। इस जमीन को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी के प्रयास एवं उपराज्यपाल अनिल बैजल के हस्तक्षेप के बाद लगभग 2 सप्ताह पहले डीडीए द्वारा गुरु तेगबहादुर अस्पताल से खाली कराया गया था। कब्जा लेने के बाद डीडीए द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हुई और जगतपुरी की ओर दीवार काटकर गेट खोला गया।

सांसद मनोज तिवारी लिखित प्रस्ताव भेजकर इस जमीन पर एक पार्क, एक बारात घर एवं एक व्यावसायिक केंद्र बनाने की मांग की थी जिस पर दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तरुण कपूर ने अधिकारियों को बुलाकर एक सुंदर पार्क बनाने का आदेश जारी कर दिया और डीडीए का योजना विभाग औपचारिकताएं पूरी कर पार्क बनाने की प्रक्रिया पूरी करेगा। इस संदर्भ में मनोज तिवारी ने बताया कि बरसों पिछड़ेपन का शिकार रहा हमारा संसदीय क्षेत्र सिर्फ इसलिए पिछड़ा रहा क्योंकि जनप्रतिनिधियों की कमजोर इच्छाशक्ति और भूमाफिया का कसता शिकंजा विकास पर भारी पड़ा और उसमें प्रशासनिक मिली भगत का भी अहम रोल रहा है। लेकिन अब तमाम रुकावटों को दूर कर सरकारी जमीनों को भूमाफियाओं से मुक्त कराऊंगा और हर सरकारी जमीन का उपयोग जनहित और विकास योजनाओं के लिए हो ऐसा माहौल तैयार किया जाएगा।
मनोज तिवारी ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्रों का समुचित विकास एक बड़ी चुनौती का काम है और उसमें जनसहयोग के बगैर किसी योजना को पूरा नहीं किया जा सकता है। योजना बनायी जा सकती है, उसे साकार भी किया जा सकता है लेकिन उसको स्थायित्व देने का काम जनसहयोग के बगैर नहीं हो सकता। इसलिए इस पूरे अभियान में क्षेत्र की आरडब्ल्यूए और जागरूक नागरिकों का सहयोग जरूरी है।

Facebook Comments