चित्रकूट जेल हत्याकांड मामले में जेल अधीक्षक, जेलर समेत पांच निलंबित
Date posted: 15 May 2021

लखनऊ: उत्तर प्रदेश चित्रकूट के जिला कारागार में शुक्रवार को हुई गैंगवार के दौरान हुए हत्याकांड के मामले में यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चित्रकूट जेल के अधीक्षक एसपी त्रिपाठी व जेलर महेंद्र पाल समेत पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
महानिदेशक जेल (डीजी) आनन्द कुमार ने बताया कि चित्रकूट जेल के अधीक्षक एसपी त्रिपाठी व जेलर महेंद्र पाल समेत पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। चित्रकूट जिला कारागार में नए अधीक्षक व जेलर की तैनाती भी कर दी गई है। अशोक कुमार सागर को जेल अधीक्षक और सीपी त्रिपाठी को जेलर नियुक्त किया गया है।
Facebook Comments