जेटली के सुधारवादी कदमों की गूंज वर्षों तक सुनी जायेगीः भाजपा
Date posted: 31 May 2019

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेष रूंगटा ने कहा कि मोदी सरकार में भाजपा के वरिष्ठ राजनेता, प्रमुख रणनीतिकार एवं सफल अर्थषास्त्री अरूण जेटली का स्वास्थ्य के कारण सम्मिलित न होना देष की जनता को खल गया । अरूण जेटली ने उस वक्त वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था, जब देश का अधिकांष बृहद अर्थिक मानक मसलन, मुद्रा-स्र्फीति, राजकोषीय घाटा रूपये-डाॅलर की विनिमय दर, आर्थिक वृद्धि, बेहद निराषाजनक स्तर पर थी । जेटली ने अपनी सुझबूझ और विषेष पहल से न केवल इन पर नियंत्रण पाया, बल्कि राजकोषीय अनुषासन को कायम कर देष की विकास दर को पूरे विष्व में प्रथम पायदान पर पहुंचाने का काम किया ।
अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में जेटली ने कई बड़े आर्थिक सुधारों की शुरूआत कर उसे अपेक्षित गति प्रदान की । अप्रत्यक्ष करों के अंतर्गत वस्तु एवं सेवाकर को पूरे देष में एक साथ लागू कर एक क्रांतिकारी परिवर्तन किया । इन्होंने जटिल एवं अक्षम अप्रत्यक्ष कर ढांचें को खत्म कर जीएसटी को लागू किया । जीएसटी के संबंध में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि जेटली जी ने राजकोषीय संघवाद का अनुपालन करते हुए जीएसटी परिषद में सारे निर्णय सर्वसम्मति से करवाये । यह जेटली जी की कार्यक्षमता एवं सबको साथ लेकर चलने वाले भूमिका का ही कमाल है । तर्कपूर्ण ढंग से आंकड़ों के साथ अपनी बातों को वे रखते हैं, जिससे हर कोई उनकी बातों से सहमत हो जाता है । ऋणशोधण अक्षमता एवं दिवालिया संहिता जैसा बड़ा सुधार कर जेटली जी ने कर्जदारों, प्रवर्तकों एवं ऋणदाताओं की सोच को बदल दिया । इससे बैंकों की डूबी करीबन एक चैथाई राषि की वसूली संभव हो सकी, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
पिछले पांच वर्षों में मोदी जी की प्रत्येक योजना हेतु जेटली का आर्थिक प्रबंधन मील का पत्थर साबित हुआ है । जिसकी जितनी भी प्रषंसा की जायें कम होगी । उपरोक्त आधारों पर जनता उन्हें देष का सबसे सफल वित्तमंत्री मान रही है ।
Facebook Comments