केजरीवाल सरकार व्यापारियों-दुकानदारों को राहत प्रदान करें: आदेश गुप्ता

नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में कोरोना को लेकर जिस तरह से समाज का हर वर्ग परेशान हैं वह सिर्फ केजरीवाल सरकार की लापरवाही का ही नतीजा है। मीडिया से बात करते हुए  गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली का व्यापारी वर्ग कोरोना काल की वजह से पूरी तरह से परेशान हैं जिसके बारे में उपराज्यपाल एवं दिल्ली सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज केजरीवाल सरकार की गलतियों का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। अरविन्द केजरीवाल सरकार ने डीडीएमए के साथ मिलकर गलत नीतियों के कारण आज दिल्ली की जनता त्रस्त है। कोरोना में व्यापार पूरी तरह से ठप्प है बावजूद इसके केजरीवाल सरकार कोई रियायत नहीं दे रही है। रोजगार पूरी तरह से नदारद है और दिल्ली के व्यापारियों को फिक्स्ड बिजली बिल एवं अन्य बिल देने पड़ रहे हैं। जबकि दुकानें 10 दिन में से एक दिन मुश्किल से खोल रहे हैं। कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिल रहा है। और साथ ही कोई आर्थिक मदद नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में जरुरी है कि केजरीवाल सरकार को व्यपारियों के साथ-साथ आम जनता के हितों के लिए कोई हितकारी कदम उठाना चाहिए।

Facebook Comments