लखनऊ: गौतमबुद्ध नगर द्वारा सम्मान समारोह में 150 बच्चों ने किया प्रतिभाग

नोएडा: जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर द्वारा लखनऊ में आयोजित हुये ओलंपिक से लौटते हुए सभी विजेताओं के सम्मान समारोह में  150 बच्चों ने प्रतिभाग किया।सभी बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा एसी बसों की व्यवस्था की गयी।सभी बच्चों के लिए सैनिटाइजर सैनिटाइजर स्टंट खाना आदि की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गयी।

सभी बच्चों ने जाकर ओलंपिक के सभी खिलाड़ियों को रूबरू देखा। और उनसे चर्चा की।ओलंपिक प्लेयर से मिलने जाने वाले खिलाड़ियों को  अपर जिला अधिकारी दिवाकर सिंह द्वारा झंडा दिखाकर बसों को रवाना किया गया व शुभकामनाएं दी। सभी खिलाड़ियों में बेसिक शिक्षा के खिलाड़ी प्रशिक्षक गीता भाटी,उप क्रीडा अधिकारी अनीता नागर,वीट पिन कोड जयेंद्र,कराटे टीम के कोच संजय शर्मा,कबड्डी टीम के कोच राजकुमार दुजाना आदि सभी खिलाड़ियों के साथ गए।वहां पर खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश के खेल निदेशालय द्वारा ट्रैक सूट की व्यवस्था की गई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने सभी बच्चों का आह्वान किया कि सभी को अपने भविष्य में इस सम्मान समारोह में आए हुये खिलाड़ियों से मोटिवेशन लेकर अपने भविष्य की कामना करनी चाहिए।

Facebook Comments