मध्य प्रदेश सरकार ने मरीजों के लिए 200 एंबुलेंस किराए पर लेने को दी मंजूरी

भोपाल:  मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके इसके लिए सरकारी स्तर पर प्रयास जारी है। राज्य सरकार ने कोरोना मरीजों को अस्पताल तक ले जाने की सुविधा मुहैया कराने के लिए 200 अतिरिक्त एंबुलेंस किराए पर लेने को मंजूरी दी है। अब राज्य में इस काम में कुल 348 एंबुलेंस लगेगी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि कोविड – 19 मरीजों के अस्पताल तक ले जाने लिए प्रदेश के जिलों में 148 वाहन की स्वीकृति दी गई थी। अब दो सौ और निजी एंबुलेंस को इस काम मंे लगाने को मंजूरी दी गई है। इस प्रकार अब प्रदेश के जिलों में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए 348 एम्बुलेंस वाहन से अस्पताल ले जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Facebook Comments