माता अन्नपूर्णा देवी पुनर्स्थापना यात्रा का बादलपुर में किया स्वागत

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर मंडल में भाजपा नेता प्रधान महेंद्र सिंह नागर के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा हुआ माता अन्नपूर्णा देवी पुनर्स्थापना यात्रा का गौतमबुद्ध नगर में भव्य स्वागत किया गया।

माता अन्नपूर्णा देवी की विशाल मूर्ति लगभग 100 वर्ष पहले बनारस स्थित मंदिर से चोरी हो गई थी जिसका कनाडा स्थित मंदिर में अवशेष व मूर्ति मिली।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से माता अन्नपूर्णा देवी मूर्ति भारत में वापस लाकर स्थापना बनारस में की जाएगी।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह नागर ने कहा यह हमारे देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी से शक्ति है जो हमारे देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने देश के श्रद्धालुओं के सपनों को साकार किया है।यह केवल भाजपा के ही राज में संभव हुआ है। माता अन्नपूर्णा देवी जी की मूर्ति का सादोपुर स्थित विशाल हनुमान मंदिर में मूर्ति की यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।इस मौके पर भाजपा उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश राणा,विधायक तेजपाल नागर,जिला अध्यक्ष विजय भाटी, महामंत्री प्रवीण नागर,मनोज गर्ग,सुमित कसाना के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Facebook Comments