मेट्रो 50 फीसदी के साथ संचालित, बाज़ार, मॉल ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे

नई दिल्ली:  दिल्ली सरकार ने कोरोना के घटते मामलों को बीच मेट्रो को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मेट्रो अब 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि निजी दफ़्तर 50% क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन काफी रियायत दी जा रही है। बाज़ार, मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है ।

Facebook Comments