मंत्री मोहसिन ने कोविड-19 के दृष्टिगत उन्नाव का सीएससी सफीपुर को लिया गोद

लखनऊ: प्रदेश के अल्पसंख्यक राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने आज बताया कि कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम एवं सम्भावित कोरोना की तीसरी लहर के पूर्व प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु सांसदों, विधायकगण आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने- अपने क्षेत्रान्तर्गत एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को गोद लेने संबंधित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने अपील की थी जिसके अनुपालन में मंत्री मोहसिन रजा जी द्वारा 23 मई, 2021 को अपने पैतृक जनपद उन्नाव के कस्बा सफीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सफीपुर का निरीक्षण किया तथा उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सफीपुर को गोद लेने का निर्णय लिया है।

मंत्री ने कहा है कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को अतिउत्तम बनाने एवं क्षेत्रीय जनता को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु तेजी से समस्त कार्यवाही की जाएगी। मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया है तथा यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जनता की अधिक से अधिक सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है।

मंत्री मोहसिन रजा ने स्वास्थ्य केन्द्र को गोद लिये जाने के सम्बंध में अनुपालन हेतु पत्र द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया है तथा इसी संबंध में मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जिलाधिकारी, उन्नाव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उन्नाव और प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सफीपुर,उन्नाव को भी सूचनार्थं एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया है।

Facebook Comments