मिस इंडिया दिल्ली मानसी सहगल आम आदमी पार्टी में शामिल
Date posted: 1 March 2021
नई दिल्ली: मिस इंडिया दिल्ली-2019 रह चुकी मानसी सहगल सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं। मानसी सहगल मिस इंडिया दिल्ली होने के साथ साथ एक प्रशिक्षित इंजीनियर, टेडएक्स स्पीकर और एक उद्यमी भी हैं, जिनका अपना एक स्टार्टअप है। मिस इंडिया दिल्ली प्रतियोगिता में दिए गए अपने परिचय में उन्होंने खुद को परोपकारी और अंग दान में गहरी रुचि के बारे में बताया था।
आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने मानसी सहगल को पार्टी में शामिल कराया। इसके बाद राघव ने कहा, “मुझे खुशी है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल युवाओं में राजनीति से जुड़ने और लोगों की सेवा करने का विश्वास जगाते हैं। मैं मानसी का आप परिवार में स्वागत करता हूं।”
Facebook Comments