मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतर्राष्ट्रीय बिहार ने जनता के साथ मनाया मकर संक्रांति का पर्व
Date posted: 14 January 2021

पटना: मकर संक्रांति के अवसर पर मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतर्राष्ट्रीय बिहार की ओर से नीलिमा सिन्हा ने राजवंशी नगर आवास पर चुरा दही तिलकुट का भोज दिया जिसमे सभी समाज के लोगो ने शिरकत की।पूर्व विधायक ललन पासवान,मनोज लाल दास मनु,राजेश कुमार कंठ,कुमारी ज्योति, किरण रंजन,राजेन्द्र लाल दास,सुमित श्रीवास्तव,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर बिहार अध्यक्ष मनोज लाल दास मनु ने कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार समाज के हर वर्गो के लिए साल के शुरुआत का त्योहार होता है ।आज से अपनी सांस्कृतिक प्रक्रिया में हम शुभ कार्य आज के बाद ही शुरू करते है।वही इस अवसर पर कई लोगो के बीच चुरा दही तिलकुट का वितरण किया गया। नीलीमा सिन्हा ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि हम सब आज के पौराणिक महत्व के अनुसार दान पुण्य में भी विश्वाश रखते है।आज के दिन के मुताबिक सभी लोगो को एक दूसरे के सहायता में आगे रहने की जरूरत है।
Facebook Comments