मोदी राज में दुनिया में भारत का बढ़ा सम्मान,अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत के अग्रदूत बने प्रधानमन्त्री मोदी
Date posted: 23 February 2019

पटना, फरवरी 23, 2019: प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में दुनिया भर में भारत के सम्मान में ऐतिहासिक बढ़ोतरी होने के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री राजीव रंजन ने कहा “ मोदी राज में अंतर्राष्ट्रीय फलक पर बीते साढ़े चार वर्षों में भारत के सम्मान में गजब की बढ़ोतरी हुई है. प्रधानमन्त्री श्री मोदी द्वारा अपने कार्यकाल में अंतरराष्ट्री य सहयोग, ग्लोबबल आर्थिक प्रगति और भारत के लोगों के मानव विकास को तेज करने के लिए दिखाई गयी प्रतिबद्धता की कायल आज पूरी दुनिया है. यही वजह है कि बीते दिनों उन्हें सियोल में 2018 के सियोल शांति पुरस्कारर से सम्माानित किया गया. सियोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन ने अमीरों और गरीबों के बीच सामाजिक और आर्थिक खाई को कम करने के लिए मोदीनॉमिक्स की प्रशंसा भी की है. विशेष बात यह रही कि इस पुरस्कार के तहत मिले 2 लाख डॉलर (करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये) की सम्मान निधि को प्रधानमन्त्री जी तुरंत ही नमामि गंगे योजना को दान कर दिया, जो देश सेवा और माँ गंगा के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री मोदी यह पुरस्कार पानेवाले दुनिया के 14वें और भारत के पहले व्यक्ति हैं.”
श्री रंजन ने आगे कहा “ यह पहला मौका नही है जब दुनिया ने प्रधानमन्त्री जी की नीतियों के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया है. इससे पहले देश को उत्कृष्ट नेतृत्व देने के लिए उन्हें प्रथम फिलिप कोटलर प्रेशिडेंशियल पुरस्कार से सम्मानित गया था. वहीं अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के समर्थन में उनके पथप्रदर्शक कार्य और 2022 तक भारत में सभी एकल-उपयोग प्लास्टिक को समाप्त करने के उनके अभूतपूर्व संकल्प के लिए उन्हें संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार चैंपियंस ऑफ़ थे अर्थ से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा प्रधानमन्त्री जी को फिलिस्तीन के सर्वोच्च ग्रैंड कॉलर अवार्ड, सऊदी अरब और अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘सैश ऑफ किंग अब्दुल अजीज (स्पेशल क्लास) से सम्मानित किया जा चुका है. प्रधानमन्त्री जी को मिल रहे यह सम्मान, देश के सम्मान को भी बढ़ा रहे हैं.”
Facebook Comments