किसानों, छोटे दुकानदारों और शहीदों के हित में मोदी सरकार ने उठाए बड़े कदम, करोड़ो होंगे लाभान्वित: राजीव रंजन

पटना: मोदी 2.0 में लिए गए शुरूआती फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ दुबारा सत्ता में आने के साथ ही मोदी सरकार एक्शन में आ चुकी है. कल आयोजित कैबिनेट की पहली बैठक में मोदी सरकार ने देश के किसानों, दुकानदारों और शहीदों के परिवारों को कई सौगातें दी हैं. शहीदों की बात करें तो मोदी सरकार ने राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत शहीदों के बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप की राशि बढ़ा दी है तथा साथ ही योजना के दायरे में अब ऐसे राज्‍य पुलिस कर्मियों के बच्‍चों को भी ला दिया गया हैजो आतंकी/नक्‍सल हमलों के दौरान शहीद हो गए हैं.

इस योजना के तहत लड़कों को मिलने वाली राशि 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपये और लड़कियों को मिलने वाली राशि 2250 से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए मोदी 2.0 कैबिनेट ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के सभी किसानों को शामिल करने का फैसला किया है. ज्ञातव्य हो कि पहले यह योजना सिर्फ लघु और सीमांत किसानों के लिए थी, जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन थी. लेकिन अपने चुनावी संकल्प पत्र में किए वादे को पहली ही कैबिनेट बैठक में पूरा करते हुए सरकार ने इस योजना में सभी किसानों को शामिल करने का निर्णय ले लिया है. इस योजना का देश के 14.5 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. इसके अलावा अपना एक और वादा पूरा करते हुए सरकार ने छोटे किसानों, दुकानदारों और स्वरोजगार करने वालों को 60 साल के बाद 3000 मासिक पेंशन देने का एलान किया है, जिससे तकरीबन 3 करोड़ छोटे दुकानदारों और तकरीबन 13 करोड़ छोटे किसानों को फायदा मिलेगा. इस योजना के लिए लोग देश भर फैले 3.25 कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.”

 रंजन ने आगे कहा “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए इन फैसलों से सरकार ने यह साफ़ संकेत दे दिया है कि अपने दूसरे कार्यकाल में उनकी प्राथमिकता जवान, किसान और मेहनतकश आम जनता रहेगी. अपने संकल्प पत्र के आधार पर मोदी सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय जनता के लिए उत्साहवर्धक तो है हीसाथ ही नई उम्मीदें भी जगाता है.” 

Facebook Comments