देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार से ज्यादा केस, 97 की मौत

नई दिल्ली:  देश में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 18,599 नए मामले सामने आए। यह लगातार तीसरा दिन है, जब देश में 18 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,12,29,398 हो गई है। इसी अवधि में 97 मौतें होने के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,57,853 हो गया है।

इन तीन दिनों से पहले जनवरी के दूसरे पखवाड़े में एक दिन में 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। मामलों की संख्या बढ़ने के अलावा सक्रिय मामलों की संख्या में बढ़ोतरी भी चिंता की वजह है। पिछले 4 दिनों में इनमें 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसके बाद सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.68 प्रतिशत हो गई है। जबकि 4 मार्च को सक्रिय मामलों की दर 1.55 प्रतिशत थी। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 1,88,747 है।

Facebook Comments