केजरीवाल जी! पेट्रोल-डीजल के दामों को घटाने में इतनी देरी क्यों: आदेश गुप्ता

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केंद्र सरकार के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें पेट्रोल और डीज़ल के ऊपर क्रमशः पांच और दस रुपये की एक्साइज ड्यूटी पर कटौती की है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम जनता की चिंता करती है और इसलिए सरकार द्वारा उठाया गया कदम आम जनता के लिए बहुत बड़ी राहत है। इतना ही नहीं भाजपा एक ऐसा संगठन है जो हमेशा देशहित और जनता के बारे में सोचती है। यही कारण है कि भाजपा शासित प्रदेशों ने वैट कम करना शुरू कर दिया और यूपी, बिहार, गोवा, मणिपुर, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा आदि जैसे राज्य सरकारों द्वारा वैट कम करने से वहां की जनता में खुशी का माहौल है, लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार अभी भी सो रही है।

आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार को आम जनता की चिंता नहीं है, इसलिए पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर उसका कोई ध्यान नहीं है। जब भाजपा शासित राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए तो केजरीवाल सरकार को भी इसमें अब किसी प्रकार की देरी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि त्योहार के इस दौर में जहां पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है इसमें अगर सरकार के एक फ़ैसले से जनता को राहत मिलती है, तो इसमें नहीं लगता कि किसी प्रकार की देरी करनी चाहिए। भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल के दाम और कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी शासित राज्यों में अभी भी पेट्रोल के दामों में काफी अंतर है।

Facebook Comments