नमो-नीतीश की विकास की आंधी के सामने नही टिकेगी भ्रष्टाचार के तेल से जल रही लालटेन
Date posted: 14 May 2019

पटना: राजद पर हमला बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ भ्रष्टाचार के जुर्म में जेल में सजा काट रहे लालू जी अभी भी सत्तामोह से उबर नही पाए हैं. अभी भी उनका जनता को झूठ बोल, हवाई सपने दिखाना जारी है. लालू जी यह जान लें आज लाठी और लालटेन का जमाना नही रहा, एनडीए राज में हुए तीव्र विकास से आज बिहार के एक एक गाँव और घरों में बिजली पंहुच चुकी है.
आज जनता के हाथ में लाठी नही बल्कि कलम और इंटरनेट सुविधा वाला स्मार्टफोन है. इसलिए अब उनकी उन्मादी राजनीति यहाँ नही चलने वाली है. जनता के मन में आज भी लालू जी के राज की डरावनी यादें ताजा हैं. लोग भूले नही है कि कैसे शाम ढलते ही शहरों की गलियां सुनसान हो जाती हैं. कोई नही जानता था कि लोग कब और कहाँ किडनैप कर लिए जाएंगे. इसीलिए राजद सत्ता से बाहर है.”
नीतीश कुमार को लालू द्वारा लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा “ नीतीश जी को लिखे पत्र में लालू जी जबदस्ती लालटेन को जरूरी बता रहे हैं. सब जानते हैं कि लालटेन के प्रकाश का दायरा सीमित होता है और वहीं पड़ता है जहां लालटेन थामने वाला चाहता है. लालू जी ने अपने राज में लालटेन की रौशनी सिर्फ अपने परिवार पर डाले रखी, इसी वजह से दो कमरों से निकल कर इनका परिवार तो अरबपति बन गया लेकिन बाकि बिहार जहां का तहां पीछे छूटा रह गया. वहीँ नमो-नीतीश के राज में आज घर-घर में बिजली का उजाला फ़ैल चुका है. पक्की सड़कों से आज विकास लोगों के घर तक पंहुच चुका है. लालू जी को नही पता लेकिन बिहार की जनता कामदारों और नामदार बयान-बहादुरो के बीच का अंतर समझ चुकी है. इसी कारण से आज लालटेन कोने में पड़ा भुकभुका रहा है. लालू जी आज चाहे कितना भी अपनी लालटेन को झूठ का तेल पिला कर जलाए रखने का प्रयास कर लें, नमो-नीतीश के द्वारा चलाई जा रही विकास की आंधी उसे टिकने नही देगी. इसलिए लालू जी को हमारी सलाह है कि जेल से दुष्प्रचार करने की बजाए थोड़ा समय आत्मचिंतन में बिताएं.”
Facebook Comments