नरेंद्र मोदी और शेख हसीना ने ‘बंगबंधु-बापू’ डिजिटल प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

ढाका:  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी ने ‘बंगबंधु-बापू’ डिजिटल प्रदर्शनी का दौरा किया, जो शेख मुजीबुर रहमान और महात्मा गांधी के जीवन को याद करता है।

प्रदर्शनी में बांग्लादेश और भारत को एकजुट करने वाले खून और साझा बलिदानों केबंधन को दिखाया गया है। इसका आयोजन यहां बंगबंधु इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (बीआईसीसी) में किया जा रहा है।

बांग्लादेश के बाद, 17 दिसंबर, 2020 को एक आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान हसीना और मोदी ने वर्चुअली इस प्रदर्शन का उदघाटन किया था। इसे डिस्पले के लिए संयुक्त राष्ट्र भेजा जाएगा और 2022 में कोलकाता में इसका समापन होगा।

Facebook Comments