बिहारी कलाकारों को प्रोत्साहित करने की जरूरतः मंगल पांडेय

पटना:  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा की। समीक्षा के बाद मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि कला के क्षेत्र में बिहारी कलाकारों को प्राथमिकता और उन्हें इस क्षेत्र में प्रोत्साहित करने का निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिया गया है। उन्होंने बिहारी कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ज्यादा तरजीह देने पर बल देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में मूल माटी की खुशबू जरूरी है, जिससे दर्शक कार्यक्रम की ओर ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हो सकें।
विभागीय मंत्री ने कहा कि ऐसी नीति बनाने की जरूरत है, जिससे अधिकृत कलाकारों को सरकार प्रोत्साहित कर सके। कलाकारों को प्रोत्साहन देने की नीति बनाने की भी जरूरत है, ताकि कला-संस्कृति के क्षेत्र में बिहार का नाम रोशन हो सके। उन्होंने मधुबनी पेंटिंग को मिथिला पेंटिंग के रूप में प्रचार की जरूरत पर बल दिया। वहीं मंत्री ने राजेन्द्रनगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली और इसके जीर्णोद्धार की दिशा में किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी ली। राजगीर में बन रहे स्टेडियम के बारे में माननीय मंत्री को अधिकारियों ने बताया कि वहां करीब 70 फीसदी काम हो चुके हैं। यहां विभिन्न तरह के खेलों के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी भी माननीय मंत्री ने ली। साथ ही उन्होंने ग्रामीण खेल कबड्डी को और अधिक प्रोत्साहन देने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने तैराकी के क्षेत्र में भी कम उम्र के बच्चों को तलाश कर उन्हें इस दिशा में प्रोत्साहित करने का भी निर्देश दिया, ताकि इस क्षेत्र में भी बिहार तेजी से आगे बढ़े।

नये म्यूजियम मंे समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने उन्हें विस्तृत जानकारी देते हुए समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही मंत्री ने विभाग में रिक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए अधिकारियों को विभाग की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभाग के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया। साथ ही नये कार्यक्रमों को लेकर पांच साल का विस्तृत रोड मैप बनाने का निर्देश भी दिया। इसके पूर्व उन्होंने म्यूजियम में रखें पौराणिक बौद्धकाल की मूर्तियांे का भी अवलोकन किया।

Facebook Comments