नीरज तिवारी ने हॉकर्स और रेड़ी पटरी वालों को किया निशुल्क मास्क वितरण
Date posted: 22 January 2021
पश्चिमी दिल्ली: ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम के माध्यम से आज नसीरपुर सब्जी मंडी ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम के द्वारा रेड़ी पटरी वालों को मास्क का वितरण किया गया.भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष नीरज तिवारी ने इस अवसर पर रेड़ी पटरी वालों को बताया कि कोरोना एक महामारी के रूप में पूरे संसार में अपना तांडव किया है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय वैज्ञानिकों,चिकित्सकों की कठीन परिश्रम से वेक्सीनेशन का काम चालू हो गया है हमें अफवाहों को ध्यान नहीं देना चाहिए.
हमसबको मिलकर कोरोना को परास्त करना है उन्होंने हॉकर्स और रेड़ी पटरी वालों को निशुल्क मास्क का वितरण किया. इस अवसर पर ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम के अध्यक्ष अजय शंकर, दिल्ली अध्यक्ष सुमित भरारा,रंजीत सिंह, अनिल शर्मा, सहित सैकड़ों रेड़ी पटरी वालों ने हिस्सा लिया
—
Facebook Comments