नेफोमा ने ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों में मूलभूत सुविधाओं के लिए एसीपी ने की मीटिंग

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में मूलभूत सुविधाओं और सिक्योरिटी को लेकर निवासियों और बिल्डर कि मेंटेनेंस एजेंसी के बीच में आए दिन सुविधाएं ना देने के लिए वाद विवाद होता रहता है इसी संदर्भ में आज खारीददरो की संस्था नेफोमा की अगुवाई में सहायक पुलिस आयुक्त योगेंद्र सिंह से मुलाकात कर सोसाइटी निवासियों के बीच में वार्ता कराई गई।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की विभिन्न सोसायटीओं से आए दिन सुरक्षा व्यवस्था, कूड़ा ना उठाना, सिक्योरिटी एजेंसी का सही रूप से कार्य न करना बिल्डर द्वारा बिजली का बिल ज्यादा वसूलना, डॉग बाइट्स की घटनाएं इत्यादि समस्याओं की शिकायत आती रहती है इसलिए आज हिमालय प्राईड और दुर्गा एनक्लेव सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल के साथ में सहायक पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश की गई है।हिमालय प्राईड सोसाइटी निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि हम पिछले 3 वर्ष से सोसाइटी में रह रहे हैं सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं व सिक्योरिटी एजेंसी की बहुत कमियां हैं जिसकी वजह से सोसाइटी निवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है बिल्डर द्वारा एंट्रेंस पर बालकनी में छज्जा नहीं लगाया गया है जिससे अगर कोई भी नीचे खड़ा होता है और ऊपर से कोई वस्तु आकर गिर जाए तो दुर्घटना होना संभावित है।

दुर्गा एनक्लेव रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव संतोष वर्मा ने बताया की हमें बिल्डर द्वारा परेशान किया जा रहा है अपनी मर्जी से फ्लैट को ना हम खरीद सकते हैं ना हम बेच सकते हैं कुछ दिन पहले काफी बाद विवाद हुआ उसके बाद पुलिस में एफआईआर कराई गई है, एसीपी द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।सहायक पुलिस आयुक्त योगेंद्र सिंह ने बताया कि नेफोमा एसोसिएशन के साथ आए सोसाइटी सदस्यों के साथ वार्ता की गई ज्यादातर समस्याएं मूलभूत सुविधाओं को लेकर हैं जिसमें बिजली पानी, सिक्योरिटी, मूलभूत सुविधाएं और डॉग बाइट को लेकर हैं उनकी समस्याओं के संबंध में संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज को अवगत करा कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।मीटिंग में देवेंद्र चौधरी, अर्जुन सिंह, हरदम सिंह, नरेश नौटियाल, सतीश चौधरी, सौरव सूद, संतोष कुमार वर्मा, प्रेम सिंह, अमित कुमार, मनोज राजपूत आदि सदस्यों ने भाग लिया।

Facebook Comments