एनआईटी गोवा की छात्रा, ऑप्टिक्स क्षेत्र की शीर्ष 25 महिला वैज्ञानिकों में शामिल

नई दिल्ली: एनआईटी गोवा की रिसर्च स्कॉलर प्रीति जगदेव, इंटरनेशनल सोसायटी फॉर ऑप्टिक्स एंड फोटोनिक्स (यूएसए) द्वारा वर्ष 2021 के लिए दुनिया भर में ऑप्टिक्स के क्षेत्र में सूचीबद्ध 25 महिला वैज्ञानिकों में शामिल की गई हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “वह इस वर्ष सूची में शामिल होने वाली वह एकमात्र भारतीय हैं और यह संस्थान और देश के लिए भी गौरव का क्षण हैं।”

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान,(एनआईटी) गोवा का छठा दीक्षांत समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। इसी दौरान निशंक ने यह जानकारी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Facebook Comments