नॉएडा में हो चुनी हुई नगर पालिका, नोवरा ने विधायक पंकज सिंह को सौंपी रिपोर्ट

नॉएडा – नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा ) का एक प्रतिनिधिमंडल आज विधायक श्री पंकज सिंह से मिला , जहाँ उन्हें नोवरा द्वारा ग्रामीणों , शहरी प्रबुद्धजनों एवं लोकतान्त्रिक विशेषज्ञों द्वारा बनाई गई एक रिपोर्ट सौंपी , साथ ही एक पत्र श्री योगी आदित्यनाथ एवं श्री पंकज सिंह के नाम दिया जिसमें यह गुज़ारिश की गई के वह इस रिपोर्ट को पढ़ें और यहाँ की जनता खासकर ग्रामीणों के साथ हो रहे भेदभाव एवं उनकी समस्याओं की ओर  ध्यान आकृष्ट करें , और जल्द से जल्द यहाँ एक चुनी हुई नगर पालिका स्थापित की जाए , जो नॉएडा प्राधिकरण से अलग अपने लोकतान्त्रिक ढाँचे के साथ कार्य करती रहे। 15 पन्नों की इस रिपोर्ट में शहर में लोकतंत्र की कमी , संवैधानिक रूप से लोकतान्त्रिक आवश्यकताओं , समानता के अधिकार का नॉएडा वासियों के पास न होना , लोकल बॉडी अर्थात स्थानीय निकाय का न होने से नुक्सान एवं कैसे यहाँ लोकतंत्र का गाला घुटा है पर चर्चा की गई है , इसे बनाने में कानूनी विशेषज्ञों की भी राय ली गई है जिससे इसकी विश्वसनीयता और भी बढ़ जाती है।

रिपोर्ट का शीर्षक  है ‘नॉएडा  में लोकतंत्र की आवश्यकता’ जिसमें नॉएडा के गाँवों को इसकी आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया है’ . श्री पंकज सिंह ने जानकारी दी के इस बाबत वह दो बार मुख्यमंत्री जी से बात कर चुके हैं और जल्द ही इसपर कोई बड़ा फैसला आ सकता है।  वह इस बात से अवगत हैं के गाँवों में बहुत सी समस्याएं हैं जिनका निस्तारित होना अति आवश्यक है।  नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर  एवं महासचिव श्री पुनीत राणा ने अनुरोध किआ के मौजूदा सत्र में श्री पंकज सिंह इस मुद्दे को उठाये जिसपर उन्होंने हामी भर दी और आश्वासन दिया के शहर की ज़रूरतों का पुर्ण रूप से ध्यान रखा जायेगा एवं जहाँ ज़रूरत होगी उन्हें उठाया जाएगा।  इस दौरान नोवरा के अजय चौहान , कंचन लोहिया , श्री पिंटू तोमर , अमन अग्गरवाल , अलोक , गौरव चौहान आदि मौजूद रहे।

Facebook Comments