नोवरा ने भरी हुंकार , ग्रामीण ‘स्वराज’ की घोषणा 

नोएडा: आज यहाँ नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा एक विशेष बैठक बुलाई गई , इस बैठक का उद्देश्य पुरानी एवं आज की सरकारों द्वारा ग्रामीण लोकतंत्र पर कोई भी जवाब न देने के खिलाफ आवाज़ उठाई गई , मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए रंजन तोमर ने कहा के नॉएडा प्राधिकरण एक औद्योगिक विकास प्राधिकरण है जिसे ज़बरदस्ती निगम कार्यों को करवाया जा रहा है जो की इस सरीखा है जैसे किसी मछली को कहा जाए के वह पेड़ पर चढ़ कर दिखाए या बन्दर को पानी में तैरने की प्रतियोगिता में शामिल होने को कहा जाए , इसी कारण से नॉएडा में नागरिक कार्यों को करने में नॉएडा प्राधिकरण विफल रहा है , ग्रामीण क्षेत्रों की मांग ग्राम पंचायत अथवा निगम स्थापित करने की हमेशा रही है , किन्तु ग्रामीणों की बात को नहीं माना जा रहा है , जिससे क्षेत्रवासियों के सब्र का बाँध टूटता जा रहा है।

गाँधी जी से प्रेरणा लेते हुए आज संस्था ने  ग्रामीण ‘स्वराज’ दिवस घोषित किया है , जो शहर में पड़ने वाले सभी 81 गाँवों को स्वराज दिलवाने की लड़ाई को तेज़ करने के बिगुल का काम करेगा , संस्था ने यह प्रण भी लिया है के जबतक ग्रामीण स्वराज नहीं प्राप्त होता संस्था लगातार  नेताओं , कोर्ट ,अफसरों , समाजसेवियों , मीडिया आदि के माध्यम से इस मुद्दे को उठाती रहेगी एवं लड़ती रहेगी।

संस्था की इस विशेष मीटिंग में उपाध्यक्ष अजय चौहान , महासचिव पुनीत राणा , कोषाध्यक्ष अंकित अग्गरवाल , संस्थापक सदस्य कंचन लोहिया एवं अलोक मेहता समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Facebook Comments