उत्तर प्रदेश में कोरोना से बिगड़े हालात से निपटेंगी अब 9 टीमें

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए सिरे से योजना तैयार करने और लोगों को समय से इलाज व ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए नौ टीमें बनाई हैं। अभी तक यह काम टीम-11 देख रही थी। यह सीधे मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करेगी।

मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, समिति के अध्यक्ष जरूरत के अनुसार किसी अन्य अधिकारी या विशेषज्ञ को समिति के सदस्य के रूप में जोड़ने के लिए स्वतंत्र होंगे। सभी समितियों के अध्यक्ष, समितियों द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना नियमित रूप से रोजाना होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री को देंगे।

Facebook Comments