मामूरा गाँव में चला नोवरा का मास्क अभियान

नोएडा: समाजसेवी संस्था नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा आज  सेक्टर 66 स्थित मामूरा  गाँव में मास्क एवं वैक्सीन जागरूकता अभियान चलाया गया।  इस दौरान संस्था की मामूरा शाखा ने ग्रामीण निवासियों , दुकानदारों एवं नज़दीक में रहने वाले झुग्गी निवासियों के साथ यह अभियान चलाया गया गया, गौरतलब है के मामूरा एक सघन आबादी वाला गाँव है जहाँ हज़ारों की  संख्या में लोग  किराये पर रहते हैं क्यूंकि आसपास का क्षेत्र इंडस्ट्रियल सेक्टरों से भरा पड़ा है।

ऐसे में मास्क एवं सोशल डिस्टन्सिंग की कमी यहाँ देखी गई है, संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने मामूरा की टीम जिनमें मुख्य रूप से  यदीप चौहान के नेतृत्व में सचिन कुमार , रितिक चौहान  ,मनोज आदि युवाओं का धन्यवाद किया और कहा के कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए दो प्रमुख हथियार मास्क एवं वैक्सीन का उपयोग सभी   को करना होगा यह हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारी है।  हमे यह ध्यान रखना होगा के दूसरी लहर की भाँती तीसरी लहर हमारे ही अपने कर्मों से आ जाये और उससे भी भयानक हो , सरकारें और डॉक्टर एक सीमा तक ही लोगों का इलाज कर सकते हैं , हमें भी अपनी मौलिक ज़िम्मेदारियों को समझना होगा। गौरतलब है यह अभियान हार्ट फुल्नेस्स इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर चलाया गया है।

Facebook Comments