पटाखा प्रतिबंध पर, व्यापारियों ने कहा, ‘नीति स्पष्ट करे सरकार’

नई दिल्ली:  दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और कोरोना के मामलों में तेजी से हो रहे इजाफे को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिवाली से कुछ दिन पूर्व लिए गए इस फैसले से पटाखा व्यापारियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। दिल्ली के त्रिलोकपुरी में पटाखा व्यापारी दीपक ने आईएएनएस को बताया, “मेरे पास परमानेंट लाइसेंस है और इस बार मैंने करीब 3 लाख रुपये के ग्रीन पटाखे मंगाए थे।

अब इन्हें 30 नवंबर के बाद ही बेचा जा सकेगा। इस पटाखे के एक्ट (एक्सप्लोसिव रूल्स 2008) पर एक बार फैसला कर सरकार या तो खत्म कर दें या बने रहने दें। हर साल कुछ दिन पहले पटाखे पर फैसला लेने से हमें भारी नुकसान होता है।”

Facebook Comments