दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार से केवल अति आवश्यक मामलों की होगी सुनवाई

नई दिल्ली:  दिल्ली हाईकोर्ट ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि के कारण वह केवल वर्ष 2021 में दर्ज तत्काल मामलों की सुनवाई करेगा। सोमवार यानी 19 अप्रैल से हाईकोर्ट में केवल अति आवश्यक मामलों की ही सुनवाई होगी, जो वर्ष 2021 में फाइल किए गए हैं।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में कोविड-19 मामलों में खतरनाक वृद्धि के मद्देनजर यह आदेश दिया गया है कि इस न्यायालय की सभी माननीय पीठ (बेंच) 19 अप्रैल 2021 से केवल वर्ष 2021 में दायर बेहद जरूरी मामलों पर ही सुनवाई करेगी।

Facebook Comments