विपक्ष ने किसान बिल के विरोध में संसद परिसर में निकाला मार्च

नई दिल्ली:  तीन किसान संबंधी विधेयकों और अन्य प्रस्तावित कानूनों के पारित होने के मद्देनजर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने बुधवार को यहां संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन जारी रखा। प्रदर्शनकारी सांसदों ने परिसर के भीतर तख्तियां थामे हुए गांधी प्रतिमा से डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा तक मार्च किया।

किसान बिलों को लेकर बुधवार शाम 5 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे। राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर विपक्ष के सिर्फ 5 नेताओं को राष्ट्रपति से मिलने की अनुमति दी गई है।

Facebook Comments