आरटीई में अपात्र लोगों को दाखिला दिलवाने वाली संस्था को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश

नोएडा: कुछ दिन पूर्व युवा कान्ति सेना नामक एक संस्था पर आरटीई में अपात्र लोगों को गलत तरीके से आवेदन करवा कर मोटी रकम वसूलने का मामला प्रकाश में आया था।जिसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ था।अब विभाग ने कारवाई करते हुये ऐसे लोगों व उनकी संस्था को आरटीई योजना के सभी कार्यों व जिले के सभी स्कूलों में ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया है।

बताते चले कि कुछ दिन पूर्व पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति गौतमबुद्ध के सचिव आशीश्वर सिंह ने जिले में स्थित युवा कान्ति सेना नामक संस्था के संस्थापक अविनाश सिंह,अध्यक्ष रोहित यादव,बहादुर यादव,सतीश गुप्ता व अन्य लोगों को गंभीर आरोप लगाते हुये बताया था कि इन लोगों के द्वारा अपात्र लोगों के गलत आय,जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाकर फॉर्म भरवा कर आरटीई में दाखिला करवा कर मोटी रकम वसूली जा रही थी।इन लोगों ने आरटीई के तहत होने वाले दाखिले को भी प्रभावित करने का भी कार्य किया।इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुये बेसिक शिक्षा अधिकारी धमैंद्र सक्सेना ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी व स्कूलों को निर्देश दिया है कि उपयुक्त संस्था के सभी लोगों को ब्लैक लिस्ट किया जाये।आरटीई के इस खेल में अपने को फंसता देख संस्था के पदाधिकारियों ने कुछ स्कूलों को अपने साथ मिलाकर पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति पर दबाब बनाने की नाकाम कोशिश की।
लेकिन देखा जाये तो संस्था के पदाधिकारियों की मुसीबत अभी खत्म नही हुयी है।सूत्रों की माने तो संस्था के एक पदाधिकारी की एक नई ऑडियो भी वायरल हो सकती है।अब देखना ये है कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगाने वाले इन लोगों के खिलाफ क्या कारवाई होती है।

Facebook Comments