वंचित और उपेक्षित समाज को साथ लेकर देश मे एकता कायम करना चाहती पीस पार्टी

सन्तकबीरनगर: कृषि बिल का विरोध  और किसानों का सर्मथन करते हुये पीस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद राशिद उमर मदनी ने कहा कि मौजूदा सरकार विरोधी कार्य करके किसानों की भावनाओं को आहत करने का कार्य कर रही है।जिसके  परिणाम सरकार के लिए विपरीत साबित होगें।उसके बाद कहा कि पूरे देश मे पीस पार्टी के सगठन को मजबूत किया जायेगा और बहुत जल्द मध्यप्रदेश व राजस्थान में भी पार्टी को खड़ा किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि भारी सख्या में वहाँ के लोग पार्टी से जुड़ने को तैयार बैठें हैं।जिसमें अधिकाँश सख्या गैर मुस्लिमों की है।पीस पार्टी सभी वंचित और उपेक्षित समाज को साथ लेकर देश मे एकता कायम करना चाहती है, पिछड़े व दलित सभी पीस पार्टी के साथ लामबन्द हो रहे हैं।अब देश मे जाति और धर्म कोई मुद्दा नही रह गया है, देश को बचाना व देश की जनता को उनके अधिकार दिलाना ही पीस पार्टी का मुद्दा है।

उतर प्रदेश में पीस पार्टी को सभी जाति और धर्मो का समर्थन मिल रहा है, उतर प्रदेश की जनता को योग्य लीडर की जरूरत है जो नीतियों को सही तरीके से जनता तक पहुचाये, यह सभी गुण पीस पार्टी के सुप्रीमो डॉक्टर अय्यूब साहब मे मौजूद हैं। वह सभी को एक नजरिये से देखने वाले नेता हैं और सच्चे सैकुलर वादी हैं।एक सवाल के जबाब में जनांब मदनी ने कहा कि 2022 में सरकार बनायेगे और अगर सरकार नही बनी तो पीस पार्टी के बगैर किसी की सरकार नही बनेगी।

उन्होने कहा कि बीजेपी को छोड़ कर पीस पार्टी के विकल्प सभी के लिए खुले हैं, गठन्धन का कोई उतावलापन नही है।जो सही से गठबंधन धर्म निभायेगा उसी से ही तालमेल हो सकता है नही तो पीस पार्टी अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी और उत्तर प्रदेश की जनता हमे जनादेश देगी तो हम सरकार बनायेगे।किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि शुरू से ही पीस पार्टी का समर्थन किसानों को है और आगे भी जारी रहेगा।हमारा समर्थन देश के किसानों को है ना कि किसी व्यक्ति को।कृषि बिल वापस करके सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिये।देश का किसान 9 महीने से चिल्ला रहा लेकिन केंद्र सरकार के कानों पर जूँ तक नही रेंग रही है इससे साफ हो गया कि यह सरकार किसान मजदूर विरोधी है इसलिये जनता के पास पीस पार्टी के अलावे 2022 के चुनाव मे कोई बिकल्प नही बचा है।

Facebook Comments