PM मोदी ने वाराणसी में बेड, आईसीयू और ऑक्सीजन बढ़ाने पर दिया जोर

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड 19 प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बेड्स, आईसीयू और ऑक्सीजन सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कोरोना से बचाव और इलाज के लिए टेस्टिंग, बेड, दवाइयां, वैक्सीन और मैन पावर आदि की जानकारी ली।

उन्होंने अफसरों को संकट के समय और संवेदनशील होकर जनता की सहायता का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को वैक्सीन के लिए जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने संकट के समय इलाज में जुटे देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ का आभार जताते हुए कहा, “हमें पिछले साल के अनुभवों से सीखते हुए सतर्क रहकर आगे बढ़ना है।”

Facebook Comments