PM मोदी सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी का किया उद्घाटन
Date posted: 10 August 2020
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने अंडमान-निकोबार को सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल का तोहफा दिया है. ये फाइबर केबल चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर तक समुद्र के अंदर बिछाई गई है. इस केबल के बिछने से अंडमान में अब इंटरनेट की स्पीड बहुत तेजी होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट का काम डेढ़ साल में पूरा किया गया है. धानमंत्री मोदी ने कहा इससे डिजिटल इंडिया का यहां फायदा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि इस फाइबर केबल कनेक्टिविटी से यहां आने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और यहां के लोगों को पर्यटन से रोजगार हासिल होगा। बेहतर नेट कनेक्टिविटी आज किसी भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सबसे पहली प्राथमिकता हो गई है। जल्द ही अंडमान पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा।
Facebook Comments