राजस्थान सरकार का प्रसिद्ध वार्षिक गोगामेड़ी मेला स्थगित

लखनऊ:  राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग द्वारा आयोजित किया जाने वाला प्रसिद्ध वार्षिक मेला श्रीगोगाजी (गोगामेड़ी) जनपद हनुमानगढ़ जो इस वर्ष माह अगस्त 2020 में लगना था, कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण राज्य सरकार द्वारा स्थगित कर दिया गया है।

आयुक्त देवस्थान विभाग, राजस्थान उदयपुर, विकास सीतारामजी भाले, आईएएस ने यह सूचना पत्र के माध्यम से देते हुए विभिन्न राज्यों की सरकारों से अनुरोध किया है कि मेले के स्थगन की सूचना श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए मीडिया के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय।
आयुक्त ने अपने पत्र में यह भी अनुरोध किया है कि इस ऐतिहासिक मेले में समस्त राज्यों से लाखों की संख्या में लोग भाग लेते हैं। इसलिए वैश्विक कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है, ताकि किसी राज्य के श्रद्धालु को अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना न करना पड़े।

Facebook Comments