राकेश टिकैत ने कहा, आंदोलन स्थल पर किसानों का भी हो टीकाकरण

गाजीपुर बॉर्डर: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। वहीं दूसरी ओर देश मे कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि इस बात से नकारा नहीं जा सकता कि किसानों पर भी कोरोना का खतरा बरकरार है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने मांग की कि आंदोलन स्थल पर किसानों का टीकाकरण किया जाय। आंदोलन स्थल पर कोरोना के खतरे के सवाल पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आईएएनएस को बताया कि, “कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो उनकी गाइडलाइंस को फॉलो किया जाए, आंदोलन स्थलों पर जो लोग बैठे हैं उनको भी वैक्सीन लगाई जाए। आंदोलन स्थलों पर हम शोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। धरना स्थल पर आने जाने वाले किसानों को वैक्सीन लगाई जाय, मैं भी टीका लगवाऊंगा।”

Facebook Comments