रक्षामन्त्री राजनाथ सिंह 24 सितंबर को करेंगे बिहार के शिक्षकों को संबोधित

पटना:  केन्द्रीय रक्षामन्त्री राजनाथ सिंह जी के बिहार में होने वाले आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ आगामी 24 सितंबर को रक्षामन्त्री राजनाथ सिंह दिन 12 बजे से वर्चुअल माध्यमों के जरिए बिहार के शिक्षकों व स्नातकों को संबोधित करने वाले हैं. इस कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए, पुरे प्रदेश में विडियो कांफ्रेंसिंग के लिंक भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा रक्षामंत्री की इस वर्चुअल सभा का सीधा प्रसारण बिहार भाजपा के यु-ट्यूब और फेसबुक पेज के जरिए भी किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग उनके संबोधन का लाभ ले सकें.”

श्री रंजन ने कहा “ आदरणीय रक्षामन्त्री राजनाथ सिंह खुद एक शिक्षक रह चुके हैं, इसलिए वह शिक्षकों की समस्याओं व आवश्यकताओं से भलीभांति परिचित हैं. इसके अलावा वह बिहार की जरूरतों से भी अच्छे से वाकिफ हैं. रक्षामंत्री के इस संवाद से आत्मनिर्भर बिहार की संकल्पना को और अधिक बल मिलेगा. हमें पूरा यकीन है कि उनकी इस सभा से लाखों लोग जुड़ेंगे और यह सभा व्यूअरशिप के मामले में सर्वाधिक सफल सभाओं में से एक होगी.     

Facebook Comments