रामदेव महतो उदयमान खिलाड़ी सम्मान समारोह सम्पन्न

बिहार हितैषी पुस्तकालय हॉल में “रामदेव महतो स्पोर्ट्स” फाउंडेशन के द्वारा उदयमान खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू एवं बिहार हितैषी पुस्तकालय के अध्यक्ष सर हरिहर सिन्हा जी के हाथों खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण किया | इस कार्यक्रम के संयोजक जे. पी. मेहता, पूर्व पार्षद अवधेश कुमार सिन्हा, संजीव कुमार मेहता, बिहार टंगशुडो एशोसिएसन के केशव झा, क्रीड़ा, प्रकोष्ठ के सह-संयोजक मुकेश पासवान, प्रवक्ता वेणुगोपाल सिन्हा, क्रीड़ा प्रकोष्ठ संयोजिका मनीषा उपस्थित थे |

कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक जे. पी. मेहता एवं धन्यवाद ज्ञापन केशव कान्त झा ने किया |

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू ने कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव प्रतिभावान खिलाड़ियों के हित में कार्य करते आ रही है और क्रीड़ा प्रकोष्ठ का प्रयास रहता है की खिलाड़ियों को अपने खेल का प्रदर्शन करने का अधिक से अधिक अवसर मिले जिससे वे अपने प्रतिभा को दिखा सके। क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने दिव्यांग खिलाड़ियों के मनोबल बढ़ाने हेतु भी उनके सम्मान समारोह का आयोजन किया था साथ श्री राजू ने आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों की सूचि

 

अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी

चेलसी- ताइक्वान्डो

राष्ट्रीय श्रेणी

अनन्या कुमारी, जोया सिंह (ताइक्वान्डो)

रोहित प्रकाश, रविश रमण, रॉकी कुमार, बल्ली कुमार, शाहिल कुमार चौधरी, कौशल कुमार, गोलु कुमार (टेंगसुडो)

राहुल कुमार (डॉस स्पोर्ट्स)

विशाखा कुमारी (कराटे)

मिहिर कुमार (सिंगिंग)

प्रशिक्षक श्रेणी

विक्रांत पंकज, साकेत सोनी (ताइक्वान्डो)

प्रितम कुमार (जिमनास्टिक)

अविशेक केशव, सत्येन्द्र कुमार (योगा)

विक्की कुमार (राँलवाँल)

कुणाल   (ताइक्वान्डो)

मीडियाकर्मी

1.     राकेश कुमार

2.      आदित्य आदेश

Facebook Comments