“रामकृपाल यादव ने बिहटा प्रखंड का दौरा कर जनसमर्थन माँगा”
Date posted: 15 May 2019

बिहटा: पाटलिपुत्र लोकसभा से NDA प्रत्याशी राम कृपाल यादव जी ने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बिहटा प्रखंड के कई इलाकों का दौरा किया और सभी लोगों से 19 मई को कमल छाप पर मुहर लगाकर वोट देने की अपील की. रामकृपाल यादव ने कहा कि यह मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है और इस देश में एकमात्र चेहरा नरेंद्र मोदी है जो फिर से प्रधानमंत्री बनने का हौसला और काबिलियत रखते हैं. महागठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद का न कोई चेहरा है न ही उम्मीदवार.
रामकृपाल यादव ने बिहटा के मुस्लिम राघोपुर, सिकंदरपुर, सिकरिया, तरवन, पड़री, यमुनापुर, डिहरी पहाड़पुर, दलेलगंज, तारानगर, मीठापुर, अख्तियारपुर, कलीगंज, कुंजवा, इटवां, दोघरा, मधुसुदनपुर, केलह्नपुर, पाण्डेयचक, तारेगना, बिन्दौल, कौरिया, पाली, घोड़ाटाप, बह्टा, राघोपुर, अमहरा, कंचनपुर, परेव, कटेशर, अमनाबाद, कोरहर, देवकुली, आनंदपुर एवं अन्य इलाकें में जनसंपर्क किया।
इस जनसंपर्क में पूर्व विधायक अनिल कुमार, पवन कुमार, चन्द्रमा यादव, रजनीश कुमार, राजू यादव, एवं अन्य NDA के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।.
Facebook Comments