रिमझिम और सना अली की तूफानी पारी के बदौलत जीता रानी झांसी एकादश

पटना: गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय विधि एवं न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्यागिकी मंत्री की माता स्व. विमला प्रसाद की स्मृति में एकदिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में दो टीम रानी झांसी एकादश एवं विमला प्रसाद एकादश ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में टॉस जीतकर रानी झांसी एकादश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमें उप-कप्तान रिमझिम सिंह (35 रन), और कप्तान सना अली (30 रन नाबाद) की तूफानी पारी के मदद से 25 ओवर में 163 रन बनाए।

जवाब में विमला प्रसाद एकादश ने बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 145 रन बनाकर मैच को 18 रनों से रानी झांसी एकादश के हाँथ गंवा दिया। इस जीत के बाद रिमझिम सिंह ने कहा कि टीम स्पिरिट की वजह से जीत हुई है। कप्तान और मैंने पहले हीं रणनीति तय कर ली थी और हमसबों के निर्णय को हमलोगों सही से जमीन पर उतारा टीम के खिलाड़ियों के मदद से और हमें जीत मिली है।

Facebook Comments