युवाओं की राष्ट्रीय संस्था कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ यंग लीडर्स के विशेषाधिकार प्राप्त सदस्य बने रंजन तोमर

नोएडा: शहर के समाजसेवी रंजन तोमर आज यहाँ युवाओं की राष्ट्रीय संस्था कन्फैडरेशन ऑफ़ यंग लीडर्स के विशेषाधिकार प्राप्त सदस्य घोषित किए गए , ग़ौरतलब है कि यह संस्था विदेशी राजनयिकों के साथ भारत के रिश्ते सुधारने के लिए ट्रैक टू बातचीत  के कार्यक्रम आयोजित करती है एवं युवाओं को राजनीतिक एवं समाजिक प्रशिक्षण भी देती है , आज तक चीन , नॉर्वे , सेशेल्स , पेरू , अज़रबैजान , वेनेज़ुएला , नाइजीरिया दक्षिण अफ़्रीका , यूरोपीय संघ आदि अनेक देशों के साथ यह संस्था कार्यक्रम करवा  चुकी है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस संस्था को प्रोत्साहन का पत्र भी प्राप्त हो चुका  है साथ ही देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं राज्यपालों से भी समर्थन प्राप्त हो चुका है।  विशेषाधिकार प्राप्त करने के बाद तोमर को विदेशी राजनयिकों के साथ होने वाली मीटिंग , कॉन्फ़्रेन्स आदि में प्राथमिकता दी जाएगी , ग़ौरतलब यह भी है कि तोमर पहले भी कई देशों के राज्यपालों से मिल चुके हैं एवं  इस संस्था के माध्यम से ट्रैक टू डिप्लोमेसी का हिस्सा बन चुके हैं किन्तु अब वह विशेषाधिकार से निर्णय लेने में भी शामिल हो सकेंगे , जो की नोएडा के लिए एक ख़ुशी की बात है।

Facebook Comments