शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ न जाये, केन्द्र सरकार इस कायराना हरकत का मुुंहतोड जवाद दे
Date posted: 15 February 2019

लखनऊ 15 फरवरी। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने जम्मू कषमीर के पुलवामा में हुये आतंकी हमले में शहीद हुये जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुये घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ न चला जाय इसके लिए आवष्यक है कि केन्द्र सरकार तत्काल इस कायराना हरकत का मुुंहतोड जवाद दे।
श्री दुबे ने कहा कि इस आतंकी हमले में शहीद समस्त जवानों को श्रद्वांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रीय लोकदल द्वारा दिनांक 16 फरवरी को प्रदेष मुख्यालय सहित सभी जनपदों, ब्लाकों, नगर व गांवों में कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्वांजलि सभाएं तथा शान्ति यज्ञ के आयोजन किये जायेगे। उन्होंने कहा कि पार्टी इस दुख की इस घडी में देष के साथ है और पार्टी के 16 और 17 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 अजित सिंह व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की सभी रैलियां और सभाएं व पार्टी के अन्य कार्यक्रम शहीद जवानों के सम्मान में स्थगित कर दिये गये हैं।
Facebook Comments