सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन ने बिजली समस्या को लेकर SDO को दिया ज्ञापन

नोएडा:  सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन द्वारा झुग्गी वासियों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सेक्टर 50 से सेक्टर 39 तक पैदल मार्च निकाला परंतु मौके पर पहुची भारी पुलिस बल संगठन के कार्यकर्ताओं को मौके पर ही रोक दिया गया।मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के एसडीओ ने संगठन के कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेकर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर रविंद्र प्रधान ने संगठन के सभी कार्यकर्ता व कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जल्द ही आपकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो संगठन द्वारा फिर से अधिकारियों को घेरने का काम करा जाएगा।   रविंद्र प्रधान ने यह भी बताया कि अगर इस बीच में किसी भी झुग्गी वासी के बच्चे के साथ कोई भी अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार स्वयं प्राधिकरण के अधिकारी होंगे क्योंकि संगठन द्वारा बार-बार अवगत कराया जा रहा है कि बिजली न होने के कारण इनके बच्चे बीमारी से ग्रस्त होते जा रहे हैं जिसके कारण इनके घर में सिर्फ कई बच्चों की मौत भी हो चुकी है।मौके पर पहुंचे एसडीओ को सामने कॉलोनी वासियों की बिजली की समस्या को दिखाते हुये रविंद्र प्रधान ने कहा कि अगर आप तत्काल प्रभाव से इस समस्या को पूरा नहीं कर पाते हैं तो संगठन द्वारा फिर से आंदोलन वह बिजली घर का घेराव कर आ जाएगा।इसके लिए जिम्मेदार समस्त विद्युत विभाग के अधिकारी गण होंगे।पैदल मार्च में करीब 500 से 700 लोग मौजूद रहे थे।इस दौरान संगठन के मौजूदा पदाधिकारी हरीश चौहान, अंकित संगठन मंत्री,विकल संगठन सचिव आदि लोग मौजूद रहे।

Facebook Comments