यूपी में कोरोना के अब तक 35,01,127 लोगों के सैम्पल टेस्ट

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 87,214 सैम्पल की जांच की गयी। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 35 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 35,01,127 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटंे में कोरोना के 4,603 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 49,709 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 22,408 मरीज होम आइसोलेशन, 1653 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 186 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 43,101 लोग होम आइसोलेशन में भेजे गये है जिसमें से 20,398 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूरी करते हुए पूरी तरह से स्वास्थ्य हो चुके है। प्रदेश में अब तक 88,786 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 3169 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2990 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 179 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,43,243 सर्विलांस टीम द्वारा 1,70,65,403 घरों के 8,58,86,280 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप पर अलर्ट जनरेट होने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर अब तक 8,76,982 लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड केयर के साथ-साथ नाॅन कोविड केयर पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 01 जून से 12 अगस्त के मध्य 42,528 मेजर सर्जरी हुयी थी, इस वर्ष भी इस अवधि में 34,139 मेजर सर्जरी की गयी है। इसी प्रकार विगत वर्ष 01 जून से 12 अगस्त के मध्य 71,560 माईनर सर्जरी की गयी थी, इस वर्ष भी इस अवधि में 53,623 माईनर सर्जरी की गयी है।

Facebook Comments