प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की अनुपम भेंट होगी सेवा और समर्पण अभियान: जायसवाल

पटना: प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा आयोजित किए जा रहे ‘सेवा और समर्पण’ अभियान में सहयोग के लिए बिहार भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने आज फेसबुक पोस्ट के जरिये कहा कि 17 सितंबर की तारीख देश और भाजपा दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह एक दैवीय संयोग ही है कि इसी दिन सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का पूजन दिवस भी है और नवभारत के शिल्पी देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन भी.

 उन्होंने लिखा कि कहते हैं कि ‘जैसे भगवान, उनकी वैसी पूजा’. शायद इसीलिए कई नेताओं के जन्मदिन पर जनता के पैसे से रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है और उन्हें नोटों की मालाएं पहनाई जाती रही हैं. लेकिन प्रधानमन्त्री मोदी जैसे कर्मयोगी जो खुद को मिले उपहारों की भी नीलामी करवा कर मिले 100 करोड़ से भी अधिक रुपयों को देशहित में दान कर चुके हों, उनके लिए लोगों की ‘सेवा’ तथा देश और देशवासियों के प्रति ‘समर्पण’ ही सबसे अनुपम भेंट होती है.      

 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने लिखा कि अपना पूरा जीवन देश और देशवासियों की सेवा में समर्पित कर चुके प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी हफ्ते में सातों दिन देश के लोगों के कल्याण में लगे रहते हैं. उनका यह सेवा-भाव ही हमारी पार्टी की ऊर्जा है जिससे भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता प्रेरणा लेता है. इन्हीं  प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी ने इस बार पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर को सेवा और समर्पण अभियान के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है. यह कार्यक्रम 17 सितंबर से शुरू होकर 07 अक्टूबर यानी 20 दिनों तक चलेगा.

उन्होंने लिखा कि 7 अक्टूबर को एक और सुखद संयोग बन रहा है. 2001 में इसी दिन माननीय प्रधानमन्त्री जी ने पहली बार मुख्यमंत्री के तौर पर गुजरात की कमान संभाली थी और अब 2021 में उनका नाम मुख्यमंत्री और प्रधानमन्त्री के तौर पर लगातार जनसेवा करने वाले राजनेता के तौर पर दर्ज हो जाएगा. ‘सेवा और समर्पण’ का 20 दिनों तक चलना उनके इसी अनूठे रिकॉर्ड को दर्शाता है.

कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए डॉ जायसवाल ने लिखा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सेवा के महत्व और देश तथा समाज के प्रति जनता की भावनाओं को जागृत करना है. इन 20 दिनों में भाजपा सेवा कार्यों की श्रृंखला चलाएगी, जिसके तहत हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार के सभी जिलों में रक्तदानस्वास्थ्य परीक्षण और आंख की जांच व आपरेशन के लिए शिविर लगाए जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान इसके वृद्धाश्रमोंअस्पतालों और अनाथालयों में मरीजों व जरूरतमंदों को फल और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त स्वच्छता अभियानसिंगल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और जल संचय आदि के लिए राज्य के हर कोने में अभियान भी चलाया जायेगा.

उन्होंने लिखा कि इस अभियान के तहत भाजपा के सभी जिला मुख्यालयों में प्रधानमन्त्री मोदी के व्यक्तित्व तथा कृतित्व से जुड़ी प्रदर्शनियां लगायी जाएंगी. इसी दौरान 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी जयंती के अवसर उनके ‘अंत्योदय के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमन्त्री जी द्वारा किये गये कार्यों के बारे में लोगों को बताया जाएगा वहीं 2 अक्टूबर को जनता को बापू के सिद्धांतों, स्थानीय उत्पादों तथा खादी के इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया जाएगा. बिहार भाजपा परिवार के तमाम कार्यकर्ताओं व समर्थकों से मेरी अपील है कि इस अभियान को अपना हरसंभव सहयोग दें, जिससे जन-जन में सेवा और समर्पण का प्रसार हो. मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनसहयोग से यह अभियान सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करेगा.

Facebook Comments